ऊना: बाइक से फिसलकर युवक की मौत, ट्रक ड्राइवर का शव मिला
Update: Friday, December 7, 2018 @ 10:54 AM
ऊना। उपमंडल बंगाणा के लखरूं में बाइक स्किड होने से 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसाणा पंचायत के समलाड़ा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में की गई है।
अजय कुमार गुरुवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर बंगाणा की तरफ निकला था। रास्ते में लखरुं गांव के पास सड़क पर उसकी बाइक स्किड हो गई। सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद अजय की मौके पर मौत हो गई। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
उधर, मुबारिकपुर चौक के चिंतपूर्णी रोड पर एक खड़े ट्रक में ड्राइवर की शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की शिनाख्त कांगड़ा के बगली निवासी तरसेम चंद के रूप में हुई है। तरसेम चंद मुबारिकपुर चौक में ही ट्रक ड्राइवर के रूप में पिछले कई सालों से काम कर रहा था। बुधवार रात करीब 8 बजे उसने अपने मालिक से बात भी की थी। गुरुवार सुबह उसका शव मिला। अंब पुलिस ने पाया कि तरसेम के नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।