- Advertisement -
हमीरपुर। जाहू मार्ग पर स्थित कैहरवीं चौक में ट्रक (Truck) ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके (Death) पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान लक्की (25) पुत्र भूमि चंद गांव कैहरवीं तहसील भोरंज के रूप में हुई है। लक्की अविवाहित था तथा दिहाड़ी मजदूरी करता था। इसके पिता भूमि चंद गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। स्थानीय युवक गौरव शर्मा ने बताया कि मंगलवार को लक्की (Lucky) अपने गांव से मामा के घर अमनेड दिहाड़ी के लिए निकला, लेकिन कुछ दूरी पर ही ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे के समय काफी देर के लिए यातायात जाम हो गया। मौके पर पहुंची भोरंज पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर पास देते समय यह हादसा पेश आया है। बाइक सवार (Bike Rider) बाइक से नियंत्रण खोने पर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिस कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि मंगलवार को कैहरवीं चौक पर ट्रक नंबर एचपी 10बी -1961 व बाइक नंबर एचपी74-ए 1521 की टक्कर हुई है, जिसमें बाइक चालक लक्की कुमार (25) साल पुत्र भूमि चंद की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमोर्टम करवाया जा रहा है।
- Advertisement -