आग से झुलसे अंबोटा के युवक की पीजीआई में मौत
Update: Monday, September 3, 2018 @ 12:07 PM
ऊना। पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव अंबोटा में आग से झुलसे एक युवक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुशील कुमार(34) पुत्र जगदीश चंद निवासी अंबोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
अंबोटा निवासी सुशील कुमार 20 अगस्त को अपने घर के किचन में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक ही स्टोव फट गया। जिससे वह बुरी तरह से
झुलस गया।
गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।