- Advertisement -
शिमला। पुलिस चौकी मतियाना के अंतर्गत पड़ने वाले गाव नन्नी के पास एनएच पांच (NH-5) पर भारी बर्फबारी (Snowfall) में फंसे एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान अजय ठाकुर (22) पुत्र विजय निवासी कोर्ट कॉम्प्लेक्स ठियोग के रूप में हुई है। युवक बुधवार शाम को मतियाना से शिलारू की ओर जा रहा था। भारी बर्फबारी (Snowfall) में ठंड से बचने के लिए उसने नन्नी से आगे बने शेडनुमा कच्चे ढाबे, जोकि एक माह से बंद पड़ा है के पिछली तरफ के फट्टे तोड़कर ढाबे में प्रवेश किया।
भारी बर्फबारी से चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से रात को दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह जब ढाबे के मालिक ने अंदर से फोन की घंटी की आवाज सुनी तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस (Police) को सूचित किया।
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग भेज दिया गया है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -