-
Advertisement
Shimla-Dharamshala NH पर हादसाः ट्रक से टकराई स्कूटी, युवक की गई जान
बिलासपुर। शिमला-धर्मशाला एनएच ( Shimla-Dharamshala NH) पर घुमारवीं के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत ( Death)हो गई। युवक एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय( Delivery boy) था। हादसे की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कंदरौर पंचायत के गांव चकली का निवासी विजय कुमार( 28) पुत्र भाग सिंह स्कूलची पर सवार हो कर जा रहा था कि घुमारवीं के निकट कलरी के पास उसकी स्कूटी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक घुमारवी से हमीरपुर की तरफ जा रहा था। इस हादसे में विजय घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में उसे घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही हैं। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।