- Advertisement -
सोलन। पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत कसौली( Kasauli) में शराब के नशे में ढांक से गिर कर एक युवक की मौत( Death) हो गई है। युवक की पहचान झारखंड निवासी 25 वर्षीय परमेश्वर कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कसौली के समीप मंगोटी मोड़ गांव में यह युवक ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। अपने परिवार के सदस्यों के साथ ढारे में रहता था।
परमेश्वर कुमार रात को शराब के नशे में ढारे के समीप ढांक में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां पर युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आज धर्मपुर पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले की पुष्टि एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।
- Advertisement -