- Advertisement -
नई दिल्ली। मुंबई के एक निजी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक नौजवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुंबई के नायर अस्पताल में अपनी मां का एमआरआई कराने गए राजेश मारू नाम के एक लड़के की एमआरआई मशीन में फंसकर मौत हो गई है। दरअसल अपनी मां का एमआरआई कराने गए राजेश को वॉर्डबॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर एमआरआई रूम में लाने को कहा, परिवार के विरोध करने वॉर्ड बॉय ने मशीन बंद होने की बात कही थी, इसके बाद राजेश जैसे ही सिलेंडर लेकर कमरे में दाखिल हुआ एमआरआई मशीन ने राजेश को अंदर खींच लिया, जिसके बाद ऑक्सीजन का सिलेंडर खुल गया और पूरी ऑक्सीजन राजेश के मुंह के जरिए उसके शरीर में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि काफी नाजुक हालत मे राजेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजेश के परिवार वालों के मुताबिक अस्पताल की लापरवाही से ही राजेश की जान गई है।
- Advertisement -