- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश की शिमला में स्थित टुटू के युवाओं ने क्रिसमस के मौके पर बहुत ही भलाई का काम किया, जिसकी हर तरफ तारीफ़ की जा रही है। इन युवाओं ने क्रिसमस के पावन मौके पर चकर स्थित जिला न्यायालय में स्टाल लगाकर कामगार व गरीबों में कपड़े गर्म कपड़े बांटे। इसके साथ ही इन युवाओं ने गरीबों को मिठाई बांट कर क्रिसमस के त्यौहार की बधाई भी दी।
इस मौके पर गर्म कपड़े पाकर सड़क किनारे काम कर रहे युवा व बच्चे खुश दिखाई दिए। गरीबों की मादा करने वाले युवाओं का कहना है कि गरीबों की सेवा करने के लिए किसी संस्था का होना ही जरूरी नहीं है। अगर किसी व्यक्ति की दिल से किसी भी गरीब की मदद करने की इच्छा हो तो वह कर सकता है।
सर्दियों के इस मौसम में शिमला के विभिन्न जगहों में गरीब तबके लोगों की सेवा करने के लिए उनमें आज क्रिसमस पर गर्म कपड़े बांटे गए। उन्होंने कहा कि आज केवल चकर स्थित जिला न्यायालय में ही गर्म कपड़े बांटे आगे भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट
- Advertisement -