- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। पंचायत नंगाल के हरियारा गांव के एक युवक ने गलती से तेजाब पी लिया। पुलिस थाना फतेहपुर में दिए अपने बयान में तरसेम (27) पुत्र अमर सिंह गांव हरियारा डाकघर वरुणा ने बताया कि वह जेपी पेट्रोल पंप अमृतसर में काम करता है।
उसे प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए पेट्रोल पंप की रसोई में गया। वहां पर एक बोतल में रखा तेजाब पानी समझ कर पी लिया। फिर पंप के मालिक ने उसे अमृतसर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के बाद उसको पंप वाले अपनी गाड़ी में उसके घर फतेहपुर (हरियारा ) छोड़ गए।
घर में तबीयत खराब होने पर तरसेम के परिजन उसे फतेहपुर के सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पर उसके परिजन उसे पठानकोट ले गए। जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
- Advertisement -