- Advertisement -
नूरपुर। क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ सुल्याली स्थित डिबकेश्वर मंदिर के तालाब में स्थानीय युवक का संदिग्ध हालात में शव (Dead Body) बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार (37) पुत्र अमरनाथ निवासी सुल्याली के रूप में हुई है। राजेश के सिर पर चोट के निशान पाए जाने से उसकी हत्या (Murder) की आशंका जताई जा रही है। उधर, राजेश के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस से मामले की गहराई पूर्वक जांच (Investigation) करने और आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने राजेश कुमार के साथ तलाब में नहाने गए कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही राजेश का शव पोस्टमार्टम के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सुल्याली स्थित डिबकेश्वर मंदिर के तालाब में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। डीएसपी (DSP) डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया मृतक राजेश सुलयाली के कुछ युवकों के साथ सुबह डिबकेश्वर मंदिर में तालाब में नहाने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। राजेश सुलयाली में मछली की रेहड़ी लगाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा (Tanda) रेफर कर दिया है।
वहीं, मृतक के भतीजों ने हत्या (Murder) की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि सुबह राजेश को उसी गांव के कुछ युवक घर से डिबकेश्वर मंदिर ले गए थे। उन्होंने कहा कि जब देर शाम तक राजेश घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें डिबकेश्वर मंदिर के तालाब के पास राजेश के चप्पल व कपड़े पड़े मिले, जब तालाब में जाकर उनकी तलाश की गई तो वह गुफा में मृत (Dead) अवस्था में पाए गए।
राजेश के सिर पर चोट (Head injury) के निशान थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या हुई है। इस संदर्भ में डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे लेकिन यह जांच का विषय है की चोट तालाब (Pond) में गिरने से पहले की है या तालाब में गिरने के बाद किसी पत्थर से टकराने के बाद की। राजेश सुबह से गांव के जिन लोगों के साथ था, उनको पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) के बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी।
- Advertisement -