-
Advertisement

बंगाणा के युवक की खड्ड में डूबने से मौ#त, साथी लापता, जंगल में गए थे घूमने
Youth drown : ऊना जिला में एक युवक की खड्ड में डूबने से मौत ( Youth Death) हो गई है जबकि उसका साथी लापता है। मामला जिला के थाना बंगाणा के अंतर्गत गांव सोहारी का है। पुलिस ( Police)ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापता की तलाश की जा रही है।
सोहारी गांव के चार युवक 18 मार्च को जंगल की ओर घूमने गए थे। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान दो युवक देर रात जंगल में मिल गए, जबकि तीसरे युवक अद्विक (16 वर्ष) पुत्र हिमांशु परमार, वार्ड नंबर-2 सोहारी का शव रात को टकोली खड्ड में मिला। शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में रखा गया है। अब उसका साथी सक्षम लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।