- Advertisement -
धर्मशाला। इन दिनों सोशल साइट्स पर सामान बेचने और खरीदने का काफी प्रचलन शुरू हो गया है। ये सुविधाजनक तो है लेकिन कई बार इस तरह से लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। धर्मशाला के तहत खनियारा क्षेत्र के एक व्यक्ति की स्कूटी और आरसी की फोटो दिखाकर असम के शख्स ने देहरा (Dehra) के एक युवक को 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। स्कूटी के मालिक को इसकी सूचना तब मिली, जब पीड़ित युवक उसके पास पहुंचा। दोनों ने मामले को लेकर धर्मशाला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
स्कूटी के मालिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने स्कूटी बेचने के लिए उसकी फोटो फेसबुक (Facebook) पर अपलोड की थी। इस पर एक व्यक्ति ने स्कूटी खरीदने की इच्छा जाहिर की जिसने अपना नाम अमित बताया। अमित नाम के उस व्यक्ति ने स्कूटी और आरसी की फोटो मांगी तो स्कूटी मालिक ने फेसबुक के माध्यम से फोटो भेज दीं। इसके कुछ दिन बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पढ़ रहे देहरा के युवक का फोन आया और उसने बताया कि उसकी स्कूटी खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति ने उससे 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए हैं और अब उसका नंबर नहीं लग रहा है।
राजेंद्र ने जीपीएस के माध्यम से जांच की तो आरोपी की लोकेशन असम पाई फिर उसने ठग को फेसबुक पर मैसेज भेजकर ऐसा ना करने के लिए कहा। अब उक्त व्यक्ति ने दो और आइडी बना ली हैं और उनकी स्कूटी की जानकारी शेयर कर रहा है। राजेंद्र कुमार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि अगर उनकी स्कूटी के नाम पर कोई ठगी करता है तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी पूरी जांच की जाएगी।
- Advertisement -