-
Advertisement
हिमाचल के युवक का पंजाब में मिला शव, एसपी से न्याय मांगने पहुंचे परिजन
Himachali Youth found dead in Punjab : उपमंडल हरोली के गांव धर्मपुर निवासी युवक (Youth) का पंजाब के गढ़शंकर थाना क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक युवक के लापता (Missing) होने पर हरोली थाना (Haroli Police Station) में मामला दर्ज करवाया गया था। वहीं युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने नशा माफिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।
गुरूवार से लापता था युवक
जिला ऊना (Una) के उपमंडल हरोली के तहत धर्मपुर गांव (Dharmpur Village) के रहने वाले एक युवक का शव पंजाब के गढ़शंकर थाना क्षेत्र के सिहवां गांव में बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी धर्मपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक गुरूवार बाद दोपहर से लापता था जिसे खोजने का प्रयास परिजनों ने हर जगह किया। लेकिन शुक्रवार सुबह तक नरेंद्र का कोई सुराग नहीं मिलने की सूरत में परिजनों ने पुलिस को इस मामले की शिकायत सौंप कर लापता नरेंद्र की खोज करने की गुहार लगाई थी। हालांकि शुक्रवार को पंजाब पुलिस में सीहवां गांव के एक मंदिर के समीप नरेंद्र कुमार को मृत हालत में बरामद किया।
नशा माफिया ने ली लाडले की जान
मृतक के परिजनों का आरोप है कि नरेंद्र कुमार को हरोली उप मंडल के ही एक अन्य गांव का युवक अपने साथ लेकर गया था। लेकिन वह खुद तो वापस लौट आया जबकि नरेंद्र कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका आरोप है कि नशा माफिया ने उनके लाडले की जान ले ली है लिहाजा इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दूसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों ने नशा माफिया पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी कहना उचित होगा। मामले में जांच जारी है।