- Advertisement -
सोलन। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने बस में यात्रा कर रहे एक युवक से 21.30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार सोलन (Solan) के धर्मपुर में एसआईयू की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। धर्मपुर बस स्टैंड (Dharampur Bus Stand) पर हरियाणा नंबर (HR47-Do577) की बस को चेकिंग के लिए रोका गया। इसमें चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से 21.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
युवक की पहचान जिला कुल्लू (Kullu) के निरमंड निवासी 23 वर्षीय सतीश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
शिमला। चौपाल पुलिस ने बीती रात रेंडम चेकिंग के दौरान उपमंडल मुख्यालय चौपाल से करीब 2 किलोमीटर दूर लक्कड़ वीर मंदिर परिसर के करीब देहा की ओर से आ रही एक कार से 18.8 ग्राम चरस व 0.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार देहा की ओर से आ रही कार (HP 01A 6392) को पुलिस ने कड़वील के पास रेंडम चेकिंग के दौरान रोका तथा चालक से गाड़ी के कागजात मंगाए गए।
उसी दौरान चालक की सीट पर सफेद रंग का पॉलिथीन गिरा, पुलिस ने शक होने पर पॉलीथिन को खोल कर देखा दो तो उसमें चिट्टा पाया गया। गाड़ी की और तलाशी लेने पर 18.8 ग्राम चरस भी बरामद की गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। इनमें सुरेंद्र पुत्र हरिदत्त, राकेश पुत्र दीप राम, रणवीर सिंह पुत्र रोशनलाल, रजत पुत्र प्रकाश चौहान, सुरेंद्र पुत्र नाता राम यह पांचों ही युवक तहसील ठियोग के बसन क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने की है।
- Advertisement -