-
Advertisement

होली पर हादसा: कांगड़ा की बनेर खड्ड में डूबने से पंजाब के युवक की मौ#त
Punjab Youth drown in Baner Khad: कांगड़ा में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुराना कांगड़ा में चुंगी के पास बनेर खड्ड (Baner Khad)में डूबने से एक युवक की मौत (Death)हो गई। युवक पंजाब का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड (fire brigade)के कर्मियों ने युवक के शव को खड्ड से निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कर्मियों ने युवक के शव को खड्ड से निकाला
जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना से मोटरसाइकिल पर कांगड़ा पहुंचे कुछ युवक नहाने के लिए बनेर खड्ड में उतरे थे। इसी बीच एक युवक खड्ड में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड के कर्मियों ने युवक के शव को खड्ड से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज ( TMC)भेजा। जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहीं पर चेतावनी के बोर्ड लगाए गए लेकिन अकसर कुछ लोग इनकी अनदेखी कर खड्ड में नहाने पहुंच जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group