- Advertisement -
पटना। यहां के गांधी मैदान में गुरुवार को बिहार के सीएम नितीश कुमार के एक कार्यक्रम में किसी ने चप्पल फेंक दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चप्पल फेंकने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
युवक द्वारा कथित रूप से फेंकी गई चप्पल नितीश की मेज पर आकर गिरी। आरोपी युवक का नाम चंदन कुमार बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितीश लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आए थे। कार्यक्रम का आयोजन जदयू छात्रसंघ की ओर से किया गया था। सीएम के साथ ही सूबे के कई वरिष्ठ जदयू नेता भी सभागार में मौजूद थे।
कार्यक्रम के बीच में ही दर्शकों के बीच से चप्पल उछाला गया। निशाने पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार थे।चप्पल फेंकने वाला युवक नारे लगाने लगा। पकड़ा गया युवक महाराष्ट्र के औरंगाबाद का बताया जा रहा है। वह सवर्ण सेना से संबद्ध भी कहा जा रहा है। मालूम हो कि सवर्ण सेना ने अभी पिछले दिनों कई भाजपा नेताओं को भी काले झंडे दिखाए हैं।
- Advertisement -