- Advertisement -
नई दिल्ली। यहां पर क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने मूंछों को ताव देने पर एक शख्स की आंख में गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने आरोपी की पहचान नीरज बवानिया फैन के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि 30 अगस्त को मौर्य एनक्लेव इलाके में देर शाम एक 25 साल के नानू नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां से एक आरोपी की स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि गोली माराने वाला आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल को उसके जन्मदिन पर उसके दोस्त ने उसे पिस्टल गिफ्ट दी थी।
पुलिस ने मामले पर कर्रवाई करते हुए दिल्ली के राजौरी गार्डन से आरोपी साहिल रेड्डी (20) को गिरफ्तार किया।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की वो अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर बैठे थे। जैसे नानू आया, तो वो उसकी स्कूटी से उतर गए। उतरते समय झटका लगने से स्कूटी गिर गई। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस शांत होने के बाद मृतक नानू ने साहिल को देखकर मूंछों को ताव दे दिया। जिस पर नानू की यह व्यवहार साहिल को नागवार गुजरा। साहिल ने अपने पास रखी पिस्टल से नानू की आंख में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
- Advertisement -