-
Advertisement
ठियोग का युवक पब्बर नदी में लापता, हाटकोटी के पास हादसा
शिमला। जिले में हाटकोटी के पास पब्बर नदी में ठियोग तहसील के गुठाण गांव का एक युवक लापता हो गया। हादसा सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक युवक का सुराग नहीं मिल पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव से लोग देवता के साथ हाटकोटी के लिए पैदल आए थे। सोमवार दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर सभी देवलू स्नान के लिए पब्बर नदी (Pabbar River) के तट पर पहुंचे। इस दौरान पब्बर नदी में नहाते समय आर्यन ठाकुर पुत्र राम लाल गुठाण तहसील ठियोग जिला शिमला (Shimla) उम्र 21 साल फिसल गया। घटना के समय युवक के पिता भी मौके पर ही मौजूद थे। युवक चंडीगढ़ (Chandigarh) में पढ़ाई करता है। नदी में हादसा शाम करीब तीन बजे हुआ।
युवक की तलाश जारी
सूचना के बाद दमकल की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पानी गहरा होने के कारण युवक नहीं मिल पाया है। मौके पर जेसीबी से पानी की गहराई को कम किया जा रहा है। हादसे के करीब साढ़े तीन घंटे बाद युवक का पता नहीं चल रहा है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर है। एक जेसीबी को पहले भेजा गया था। अब एक एलएनटी को भेजा गया ताकि नदी के बहाव को बदल कर लापता युवक को तलाशा जा सके।