- Advertisement -
शिमला। जिला के रामपुर उपमंडल के तहत झाखड़ी थाना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग मंदबुद्धि बताई जा रही है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ झाकड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। वह पेंटर का काम करता है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हीं के गांव का प्रेम सिंह नामक युवक बीते 5 नवंबर को उसकी बेटी को बहला-फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -