- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने दो युवकों को करीब डेढ़ किलो चरस (Charas) के साथ दबोचा है। पुलिस को यह सफलता जिला कुल्लू (Kullu) के बंजार में नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस के दल ने फागु पुल के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों को चेक किया जा रहा था।
इसी दौरान एक वाहन को जब चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार दो युवकों की तलाशी लेने पर एक किलो 515 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान 35 वर्षीय मंजीत सिंह निवासी गांव जमथला लडभड़ोल मंडी (Mandi) व 33 वर्षीय अश्वनी राणा निवासी गांव पैहड़ चौबीन बैजनाथ कांगड़ा (Kangra) के रूप में हुई है। दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) करके एनडीपीएस एक्ट के 20 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रकिया पूरी की जा रही है।
- Advertisement -