-
Advertisement
अग्निवीर भर्ती में कांगड़ा-चंबा के 5028 युवा दिखा रहे हैं दम
धर्मशाला। यहां के साई मैदान (Sai Ground) और इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत पहली भर्ती में कांगड़ा-चंबा (Kangra Chamba) के 5028 युवा अपना दम-खम दिखा रहे हैं। इन युवाओं का चुनाव लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया है। शुक्रवार 16 जून से 25 जून तक तक इन युवाओं का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा।
भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष कहा कि 10 दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 400 से 600 युवा रैली में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन फिजिकल परीक्षा (Physical Test) पास करने वाले उम्मीदवारों का दूसरे दिन मेडिकल करवाया जाएगा। मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन होगा।
ग्राउंड टेस्ट पहले पास करना होगा
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का पहले साई (Sport Authority Of India) के मैदान में ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राउंड को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल इंडोर स्टेडियम में होगा। कर्नल मनीष ने कहा कि धर्मशाला में हो रही अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Drive) की पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचालित है।