-
Advertisement
Indian Navy की नौकरी छोड़ बने सहायक कमांडैंट, किसान के बेटे ने चमकाया नाम
Achievement : अगर आपके मन में कुछ कर गुजरने की ललक है तो आपको अपने सपनों को साकार करने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिरमौर के रणदीप सिंह ने। जिन्होंने पहले इंडियन नेवी (Indian Navy) में सेवाएं दी इसके बाद वहां से स्वेच्छा से रिटायरमेंट ली ताकि अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकें और वह कर दिखाया जिसका वह सपना देखते आए थे। उन्होंने सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार, यूपीएससी की सहायक कमांडेंट की परीक्षा को पास किया।
बिना किसी कोचिंग के पाई सफलता
राजगढ़ क्षेत्र के युवा रणदीप सिंह सरोल्टा ने राष्ट्रीय स्तर (National level) की सहायक कमांडेंट परीक्षा (Assistant Commandant Exam) उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रणदीप सिंह राजगढ़ क्षेत्र के पहले ऐसे युवा हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है। इससे पहले, रणदीप सिंह इंडियन नेवी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। सेना में अधिकारी बनने के जुनून में रणदीप सिंह ने पिछले वर्ष इंडियन नेवी से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली थी। रणदीप सिंह सरोल्टा के पिता, जगदीश चंद सरोल्टा, किसान हैं जबकि माता, निर्मला देवी, गृहिणी हैं। रणदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास किया है। उनके इस अद्भुत उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रणदीप सिंह की सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।