-
Advertisement
सुंदरनगर में मुंबई से वापिस लौटा युवक निकला Corona Positive
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में मंगलवार को कोरोना (Corona) का एक अन्य पॉजिटिव मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह युवक 27 मई को मुंबई (Mumbai) से वापिस लौटा था, और राजकीय तकनीकी संस्थान सुंदरनगर में इंस्टीट्यूटनल क्वारंटाइन पर था। इस मामले के साथ ही सुंदरनगर में अब कोरोना पॉजिटिव के कुल 4 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मदद से कोरोना पीड़ित को एंबुलेंस से कोविड अस्पताल नेरचौक ले जाया जा रहा है।
हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा हुआ 430
युवक सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र का रहने वाला है और 27 मई को मुंबई से वापिस लौटा था। मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है। चौहान ने बताया कि युवक को इंस्टीट्यूटनल क्वारंटीन में रखा गया था जो हाल ही में मुंबई से लौटा था जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या 22 हो गई है और जिला में एक्टिव केस की संख्या 11 पहुंंच गई है। वहीं, बात करें हिमाचल में कोरोना के कुल आंकड़ा की तो हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 430 हो गई है इनमें से 198 एक्टिव केस हैं जबकि 227 स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।