- Advertisement -
गुरुग्राम। सेक्टर-47 स्थित एक रेस्टोरेंट में परिवार के साथ गए डिनर के लिए गए कारोबारी की पत्नी पर शराब के नशे में धुत्त कुछ युवकों ने अभद्र टिप्पणी (Abusive comments) की। कारोबारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके सिर पर बियर की बोतल फोड़ी और उसके साथ मारपीट की। घटना में कारोबारी और उनके बेटे को चोटें आईं हैं। आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी की सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से हिसार निवासी कारोबारी राजेश नैन ने बताया कि वह बीते कई साल से सेक्टर-49 स्थित साउथ सिटी दो में परिवार (Family) के साथ रहते हैं। शाम को वह अपने और भाई के परिवार के साथ डिनर करने के लिए सेक्टर-47 स्थित द स्पेशल चेंबर बार एंड रेस्टोरेंट में गए। वहां बैठने के कुछ देर ही बाद बाद दूसरी टेबल पर मौजूद छह-सात युवकों ने उनकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। थोड़ी देर अनदेखा करने के बाद युवक उनके टेबल पर ही आ गए।
जब कारोबारी ने युवकों को वापस जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने। कारोबारी (businessman) अपनी पत्नी, बच्चों व भाई व उनकी पत्नी के साथ निकल ही रहे थे कि तभी युवकों ने पीछे से उनके सिर पर बियर की बोतल फोड़ दी। उनकी पत्नी का आरोप है कि युवकों का विरोध करने पर उन्होंने गंदी गालियां निकालते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बड़ी ही दबंगई के साथ पार्किंग से कार में बैठकर फरार हो गए। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
- Advertisement -