-
Advertisement
Video:पुलिकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए युवकों ने बनाया Song, एसपी ने किया लॉन्च
गुरुग्राम। हरियाणा (Haryana) के दो कलाकारों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लोगों से जंग कर रहे पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक गाना बनाया है। इस गाने को बुधवार को हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने लॉन्च किया है। गाने की खासियत ये है कि इसकी शूटिंग में भी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान रखा गया है। साथ ही, गाने को बनाने में सिर्फ एक हफ्ते का टाइम लगा है, इसी समय में गाने के बोल लिखे गए और बाकी का काम भी निपटाया गया।
यह भी पढ़ें: Coronavirus से देश में पहले डॉक्टर का निधन, इंदौर के अस्पताल में ली आखिरी सांस
गायक सुभाष फौजी और प्रह्लाद फागना का बनाया ये गाना लॉन्च होने के बाद ही पूरे प्रदेश में छा गया। सुभाष फौजी व प्रह्लाद फागना के अनुसार, एक दिन लॉकडाउन में जितेंद्र यादव के साथ बैठे हुए थे, तभी अचानक आइडिया आया कि पुलिस कर्मचारी लॉकडाउन (Lockdown) को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, क्यों ना उनके ऊपर गाना बनाया जाए। इस आईडिया के अनुसार ही जितेंद्र यादव ने गाने के बोल लिखे और सुभाष फौजी के बेटे ने म्युजिक तैयार किया। आखिर दो-तीन दिनों के अंदर गाने की शूटिंग को पूरी की गई। इस वीडियो में प्रदेश के कई बड़े पुलिस अधिकारी दिख रहे हैं।