-
Advertisement

गर्लफ्रेंड से मिलने Quarantine Center से भागे युवक, लौट कर आए तो शुरू कर दिया ये धंधा
नई दिल्ली। एक राज्य से दूसरे राज्यों में वाले लोगों को कुछ दिनों तक क्वारंटाइन (quarantine) में रखा जा रहा है ताकि अगर उनमें कोरोना का संक्रमण हो तो वह दूसरों तक ना पहुंचें। लेकिन, कुछ लोग दूसरों के साथ अपनी जान भी जोखिम में डालने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है। क्वारंटाइन में रह रहे दो युवक अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से मिलने के लिए वहां से भाग गए और जब वापस आए तो दोनों ने क्वारंटाइन सेंटर में गांजा, शराब और सिगरेट बेचने का धंधा शुरू कर दिया।
वापसी पर ढेर सारा गांजा, सिगरेट और शराब ले आए युवक
मामला मणिपुर (Manipur)का है। मणिपुर के तामेंगलांग क्वारंटाइन सेंटर से दो युवक भाग गए लेकिन किसी को पता चलता उससे पहले वापस भी आ गए। वापस आने के बाद दोनों अपने साथ ढेर सारा गांजा, सिगरेट और शराब ले आए और अंदर ही नशा बेचने का धंधा शुरू कर दिया। लेकिन कुछ अधिकारियों ने युवकों को ऐसा करते पकड़ लिया। यह पूरा वाक्या तामेंगलांग के डिप्टी कमिश्नर ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है।
युवकों को हो सकती थी जेल, कोरोना के कारण नहीं भेजा गया
युवकों ने बताया कि वह दोनों अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सेंटर से भागे थे, वापस लौटने पर वह अपने साथ 8 लीटर देसी शराब, चार पैकेट गांजा और सिगरेट ले आए। डीएम आर्मस्ट्रांग पाम ने कहा, ऐसे लोगों से निपटना हमारे लिए चुनौती बनता जा रहा है। इन दोनों युवकों को जेल भेजने के बारे में सोचा जा रहा था लेकिन उन्हें कोरोना की वजह से क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा गया।