- Advertisement -
नई दिल्ली।अब आपको यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त बार-बार दिखाई देने वाले पॉप अप्स से निजात मिलने वाली है। यूट्यूब अब एक ऐसा फीचर लेकर आने वाली है, जिसके जरिए इन पॉप अप्स को बंद किया जाएगा। यूट्यूब ने अपने पेज पर यह जानकारी दी है कि यूट्यूब 15 जनवरी 2019 से इन पॉप अप्स पर पूरी तरह से रोक लगा देगा।
आपको बता दें इन पॉप अप्स को हटाने के साथ-साथ यूट्यूब वीडियो के कंटेंट को प्रमोट करने के लिए ‘यूट्यूब कार्ड’ या ‘इंड स्क्रीन’ जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।हालांकि पॉप अप्स हटने की यह खबर कुछ लोगों के लिए बुरी भी हो सकती है, लेकिन जिनको यूट्यूब पर वीडिओज़ देखना पसंद है, वह इससे खुश होंगे। व्यूवर्स को अब बिना पॉप अप्स के वीडियो दिखाई देगा।
बता दें कि इससे पहले भी यूट्यूब में इन पॉप अप्स का यूज लगभग कम हो गया था, जिसके बाद इसे मई 2017 में बंद कर दिया गया था। उसके बाद से यह एनोटेशन सिर्फ डेस्कटॉप पर दिखाए जाते थे, लेकिन अब इनको पूरी तरह से हटाया जा रहा है।
- Advertisement -