- Advertisement -
शाहपुर। युवा इंटक ने प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। यह जानकारी युवा इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष पटियाल ने देते हुए बताया कि युवा इंटक ने इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन भी किया है। यह समिति पूरे प्रदेश में इस अभियान को कामयाब बनाने में सभी पदाधिकारियों का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि ज़िला कांगड़ा के अध्यक्ष अर्चित ठाकुर को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि प्रदेश सचिव शैशव गौतम, आशीष वर्मा, चंबा ज़िला के अध्यक्ष चन्द्रमणि, हमीरपुर के प्रिन्स बनियाल, ऊना के शिव सिंह व विशाल राणा, कुल्लू के दोत राम, सोलन के राजन गोयल, बिलासपुर के सुभाष इसके सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि युवा इंटक ने प्रथम चरण में सभी जिलों में सीएम वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्षों को तय तिथि में यह ज्ञापन संबंधित तहसीलदार, एसडीएम या डीसी के माध्यम से सीएम को भेजना होगा।
सबसे पहले 27 फरवरी सोमवार को सोलन जिला में प्रदेश अध्यक्ष यशपाल की अगुआई में ज्ञापन भेजा जाएगा। 28 फरवरी को ऊना जिला में ज्ञापन दिया जाएगा। एक मार्च को कांगड़ा जिला में ज्ञापन दिया जाएगा। 2 मार्च को हमीरपुर में ज्ञापन दिया जाएगा। 3 मार्च को चंबा, 4 मार्च को बिलासपुर में ज्ञापन दिया जाएगा। 6 मार्च को कुल्लू ज़िला में ज्ञापन भेजा जाएगा। 7 मार्च को शिमला, 8 मार्च को सिरमौर, 9 मार्च को किन्नौर व 10 मार्च को मंडी में ज्ञापन दिया जाएगा। दूसरे चरण में धरना-प्रदर्शन होगा तथा तीसरे चरण में उच्च न्यायालय में जन हित याचिका दायर की जाएगी।
- Advertisement -