- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टिकटॉक वीडियो पर कॉमेंट में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले माफी मांग ली है। इससे पहले हरियाणा के हिसार जिले के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन (Rajat Kalsan) ने इस पूर्व ऑलराउंडर के खिलाफ पुलिस में शिकायत (FIR against Yuvraj Singh) दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज युवराज ने ट्विटर के जरिए कहा कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची, तो वह उसके लिए वह माफी मांगते हैं।
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 5, 2020
युवराज ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा कि मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कभी जाति, रंग, पंथ, लिंग के आधार पर पक्षपात में यकीन नहीं करता। मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही जीना चाहता हूं। मेरा मानना है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। भारत और भारतीयों के लिए मेरा प्यार असीम है।
हुआ कुछ यूं कि युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर जमकर मौज-मस्ती और डांस वाले वीडियो बना रहे हैं, उसी पर युवराज ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। कुछ दिन पहले युवराज और रोहित (Rohit Sharma) के बीच लाइव सेशन हुआ था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कोरोना और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी चर्चा के दौरान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का जिक्र आया था। तब चहल का जिक्र छिड़ने पर युवी ने एक जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर दिया और रातों-रात यह एक मुद्दा भी बन गया। युवराज सिंह के उस वीडियो के वायरल होने के साथ ही ट्विटर पर ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ ट्रेंड होने लगा था। जिसके बाद अब युवराज सिंह को इस मसले पर सामने आकर माफी मांगनी पड़ी है।
- Advertisement -