-
Advertisement
पुराने दिनों की याद में खोए युवराज: Telephone लाइन में लगे नजर आए सहवाग, लक्ष्मण और नेहरा
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच भारतीय क्रिकेट स्टार्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी फेहरिस्त में शामिल पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह पब्लिक टेलीफोन बूथ से फोन करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर काफी मजेदार हैं और इस पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच देश भर में Eid का त्योहार मनाया जा रहा, रौनक फीकी पड़ गई
युवराज सिंह की इस पोस्ट पर मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया
When your parents don’t pay your mobile phone bill after a bad performance 😆! #throwback to days without 📱😇 @virendersehwag @VVSLaxman281 pic.twitter.com/qF8LIUCSt6
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 24, 2020
यह तस्वीर शेयर करते हुए युवराज ने लिखा, ‘जब आपके माता-पिता बुरे प्रदर्शन के बाद आपका मोबाइल फोन बिल भरने से इनकार कर देते हैं। यह उन दिनों की तस्वीर है जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे।’ युवराज सिंह की इस पोस्ट पर मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया है। हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए युवराज सिंह से पूछा है- फ्री कॉल? युवराज ने इस पर जवाब दिया- ‘श्रीलंका से भारत का कॉलिंग कॉल! हांजी माता मैं पहुंचा और आशू (नेहरा) शायद कह रहा था अबे सुन, युवराज आ गया है अब मैं मैच के बाद फोन करूंगा! चल बाय।’
यह भी पढ़ें: साइकल पर पिता को लेकर Gurugram से Bihar पहुंची लड़की, अखिलेश देंगे 1 लाख
इससे पहले युवराज ने सचिन, हरभजन और रोहित को दिया था चैलेंज
हाल ही में, युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर कदम रखते हुए सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को ‘कीप इट अप’ चैलेंज के लिए नामित किया था। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने युवराज सिंह की ‘इसे जारी रखें’ को चैलेंज दिया था, लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज़ ने इसे दिलचस्प मोड़ दे दिया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से गेंद को उछाला था लेकिन युवराज सिंह से अलग, 47 वर्षीय तेंदुलकर ने आंख पर पट्टी बांधकर नया चैलेंज दिया था। इस चैलेंज में लोगों से घरों पर रहने की अपील करते हुए गेंद को बल्ले के किनारे पर उछालना था। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 टेस्ट, 304 वनडे इंटरनेशनल और 58 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले।