- Advertisement -
शिमला। गुड़िया मर्डर से जुड़े सूरज प्रकरण में जमानत पर चल रहे तीन पुलिस अफसरों की ज्वाइनिंग ( Joining)पर अभी तक प्रदेश सरकार( State governmen) ने कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि पूर्व आईजी जहूर जैदी के सस्पेंशन ( Suspension) वापसी से लेकर ज्वाइनिंग को लेकर गृह विभाग ने विधि विभाग को फाइल( File) भेज दी थी, जिसे अब विधि विभाग ने वित्त विभाग को भेज दी है। उसके बाद यह फाइल कार्मिक विभाग के पास जाएगी। उसके बाद ही प्रदेश सरकार अंतिम निर्णय लेगी।
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों विभाग की मंजूरी के बाद ही इन अफसरों की ज्वाइनिंग पर मुहर लगेगी। वहीं दूसरी तरफ शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी और पूर्व डीएसपी मनोज जोशी की फाइल पुलिस मुख्यालय( Police headquarter) में ही लटकी हुई है। अभी तक इन दोनों अधिकारियों के मसले पर पुलिस मुख्यालय ने फाइल गृह विभाग को नहीं भेजी है। आईजी जहूर जैदी को पांच अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। उसके बार एसपी डीडब्ल्यू नेगी और पूर्व डीएसपी मनोज जोशी को हाईकोर्ट ने जमानत दी।
- Advertisement -