- Advertisement -
मुंबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zarine Khan) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। हालंहि में उन्होंने सोशल मीडिया (social media ) पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं। जिसमें एक फोटो के सामने आने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल (troll) किया है। जिसमें जरीन ने क्रॉप-टॉप और पायजामा पहना हुआ था। फोटो में जरीन खान के पेट पर स्ट्रेच मार्क (Stretch mark) दिख रहे हैं। जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा – ‘उनके पेट पर क्या हुआ है? क्या किसी ने नोटिस किया?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘पेट का क्या हाल हो रखा है?’ एक यूजर ने रिएक्शन दिया- ‘बूढ़ी हो गई हो आप।’ यूजर्स के ऐसे कमेंट का जरीन खान ने जवाब देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में कड़ा मैसेज दिया। जिसके बाद सभी यूजर्स की बोलती बंद हो गई।
जरीन खान ने लिखा हैं कि ‘जो लोग यह जानना चाह रहे थे कि मेरे पेट पर क्या हुआ है? उनके लिए यह एक ऐसे इंसान का पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटाया है। बगैर किसी फोटोशॉप या सर्जरी के यह ऐसा दिखता है। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो वास्तविकता के साथ जीने में यकीन रखती हूं।’ उन्होंने लिखा-‘मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन मुझे अपने आप पर गर्व है। मैं इसे छुपा नहीं रही।’ जरीन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उनकी काफी तारीफ की। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी जरीन खान का समर्थन किया और उन्हें बहादुर बताया।
- Advertisement -