-
Advertisement
रिवर्स करने के दौरान 500 फुट खाई में गिरी जीप, युवक की मौत
कुल्लू। पतलीकूहल पुलिस थाने के अंतर्गत फोजल-नेरी सड़क पर एक जीप के खाई में गिरने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब युवक जीप को रिवर्स (Reverse) कर रहा था।
पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि फोजल-नेरी सड़क पर हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जीप में सवार युवक को खाई से निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि युवक जीप को रिवर्स कर रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर 500 फुट खाई में जा गिरी। कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। हादसे मे मृतक युवक की पहचान सुंदर सिंह (23) पुत्र बुधराम निवासी काथी कुकड़ी फोजल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच कर है।
यह भी पढ़े:मेघालय में जवाली का जवान शहीद, हाथियों के झुंड ने किया था हमला