- Advertisement -
नाहन। बरसात का दौर शुरू हो गया है। जिला सिरमौर ( Sirmaur Distt) के ऊपरी और निचले क्षेत्र गहरी धुंध के आगोश में हैं। कई जगह इतनी गहरी धुंध है कि वाहन चालकों का सड़कों पर चलना भी दुभर हो गया है। कई क्षेत्रों में जीरो विजिबलिटी ( Zero Visibility)होने से हादसों का खतरा भी बढ़ रहा है। हालत ये है कि दिन के समय भी वाहन चालकों को हैड लाइटें जलानी पड़ रही है। जिला मुख्यालय नाहन समेत ऊपरी व निचले क्षेत्र धुंध की चपेट में है। वाहन चालकों और राहगीरों का सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है।
नाहन क्षेत्र में मंगलवार को इतनी गहरी धुंध रही कि वाहन चालकों को हैड लाइटें जलानी पड़ीं। हालांकि, धुंध सैलानियों के लिए किसी कौतुहल के कम नहीं है। सिरमौर पहुंचने वाले पर्यटक धुंध में मस्ती कर रहे हैं। धुंध सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है। बहरहाल, बरसात में धुंध का आना हर साल बना रहता है। धुंध से सिरमौर का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को भाता जरूर है, लेकिन कई बार गहरी धुंध वाहन चालकों को परेशान भी करती है। ऐसे में हादसों का खतरा बना रहता है।
- Advertisement -