-
Advertisement
हमीरपुर जिप की बैठक से नदारद रहे अधिकारी, अध्यक्ष ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
हमीरपुर। जिला परिषद हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के ना पहुंचने पर काफी बवाल मचा। जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों के ना पहुंचने से जो विकास के कार्य हैं वह लगातार लटकते जा रहे हैं। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
एडीसी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है क्योंकि अधिकारियों को 2 सप्ताह पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी अधिकांश अधिकारी यहां नहीं पहुंचे, जिसमें पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग भी है। उनसे जवाब तलबी की जाएगी। जिला परिषद के अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि 3 करोड से ज्यादा का बजट सरकार की ओर से पहुंच गया है इसमें जिला भर में लाइट, नालों और दूसरे विकास कार्य करवाया जा सकेगा।
भोरंज के धीरड वार्ड के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने चिट्टे की तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यशैली को सुदृढ़ करने की अधिक आवश्यकता है। साथ ही बैठक में सडक़ ,पानी व बिजली सहित अन्य जनहित से जुड़े हुए मुद्दे गरमाए।
यह भी पढ़े:जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर गुस्साए युवा पहुंच गए शिक्षा निदेशालय