-
Advertisement
Zilla Parishad Una || Zilla Parishad auditorium una || cm sukhu
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। जबकि इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा और सचिव श्रवण कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी और जिला परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे। शुक्रवार को ही जिला परिषद की बैठक हंगामी रही क्योंकि कई विभागों के अधिकारी लगातार इस बैठक के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं जिसके चलते जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैए पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिला परिषद के सदस्यों ने कई ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लंबे समय से हल नहीं किए जाने पर भी कई विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में प्रदेश की नई सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए कई संस्थानों को दोबारा शुरू करने की मांग भी उठाई गई।