-
Advertisement
आग क्या होती है,एक नजर देखो तो सब जलकर हुआ राख,नहीं बचा कुछ
/
News
/
Jan 02 20223 years ago
जिला कुल्लू के आनी खंड की मुहान पंचायत के बशावल गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे भीषण आग लग गई। आग किसी एक मकान से भड़की और तीन मकान इसकी चपेट में आ गए। इस अग्निकांड से पूरे बशावल गांव को खतरा बन गया। पंचायत प्रधान हरीश शर्मा ने बताया आनी में दमकल विभाग की टीम व पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Tags