-
Advertisement
घर के बाहर ही गंदा काम कर गए “वो” शिकायत दर्ज, पुलिस ने की नाकेबंदी
/
HP-1
/
Feb 08 20223 years ago
मंडी। घर के बाहर खड़ी की गई फॉर्च्यूनर कार चोर देर रात को चुरा कर ले गए। घटना मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले औट गांव की है। जिनकी कार चोरी हुई है वो इसी पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा हैं। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है और पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। गाड़ी को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Tags