-
Advertisement
दहशत जरा बचकर, रिहायशी इलाके में घुसा है ये
/
HP-1
/
Sep 15 20213 years ago
मंडी: मंडी जिला के विकास खंड बल्ह के लेदा गांव में तेंदुए द्वारा सरेआम चहलकदमी करने से बुधवार को दहशत का माहौल बन गया है। मामले में तेंदुआ मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे के करीब सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। तेंदुआ लेदा गांव के रिहायशी इलाके में चहलकदमी कर रहा है।
Tags