-
Advertisement
“पशु अत्याचार” के खिलाफ गौपुत्र सेना ने बुलंद की आवाज
हमीरपुर : प्रदेश में बढ़ रहे पशु अत्याचार के खिलाफ गौपुत्र सेना बैरी ने एसपी हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन के जरिए उचित कार्यवाही की मांग की है। गौपुत्र सेना का कहना है कि पशु अत्याचार की शिकायत सुजानपुर पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन आज तक कोई भी संतुष्ट कार्यवाही ना होने के चलते उन्हें एसपी कार्यालय का रुख करना पड़ा है, ताकि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके। बता दें कि बैरी पंचायत में एक बैल को करीब एक माह तक गांव के बीचों बीच भूखा-प्यासा रखा गया। जिससे बैल तड़प-तड़प कर मर गया था |