-
Advertisement
पुलिस को क्यों मांगना पड़ा लोगों से सहयोग
ऊना। जिला ऊना में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए ऊना पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है। नगर निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अपराध पर रोक लगाने की योजना की शुरुआत आज एएसपी ऊना परवीन धीमान ने सदर थाना ऊना से की। जिला पुलिस ने सदर थाना ऊना के तहत पड़ती नगर निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक कर आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान पुलिस ने जहाँ शहरी निकायों और पंचायतों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे वहीँ एएसपी परवीन धीमान अपराध को रोकने के लिए जरूरी टिप्स भी दिए।