-
Advertisement
मानकोटिया का भूमि खरीद “बम”
धर्मशाला। पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ( Former Minister Major Vijay Singh Mankotia) ने जयराम कैबिनेट( Jairam Cabinet) के एक मंत्री पर धर्मशाला व इसके आसपास के इलाकों में हजारों कनाल भूमि खरीदने के आरोप लगाए हैं। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत के दौरान मानकोटिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जयराम कैबिनेट के इस मंत्री व उनके रिश्तेदारों ने फतेहपुर उपमंडल में 4000 कनाल भूमि का सौदा किया है। इसके अलावा धर्मशाला के निकट तपोवन के बाधणी व अप्पर भागसू में भूमि का सौदा किया गया है। उन्होंने कहा कि भूमि खरीद के ये सभी सौदे धर्मशाला में आयोजित इंवेस्टर्स मीट ( Investors Meet)से बाद में हुए हैं , इससे जाहिर होता है कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाने का नाम पर ये जमीन खरीदी गई थी। इस कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदारों ने कुल 1100 कनाल भूमि का पंजीकरण भी करवाया है, जो 4000 कनाल भूमि का ही हिस्सा है।