-
Advertisement
राजभवन में हुआ कुछ ऐसा हुआ ना था कभी भी “वैसा”
पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हुई है। प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक बर्फ का मजा ले रहे हैं। रिज व माल रोड बर्फ के बीच ये पर्यटक मस्ती कर रहे हैं। ऐसे में भला नेता कैसे पीछे रहें। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर अपने कैबिनेट सहयोगियों व बीजेपी के नेताओं के साथ पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के संबंध में ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे तो वहां पर बर्फ के बीच उन्होंने भी खूब मजे लिए। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी नेताओं के संग बर्फ का आनंद लिया और जमकर फोटो खिंचवाई। सीएम जयराम ने बर्फबारी को किसानों व बागवानों के लिए लाभकारी बताया।