-
Advertisement
रायजादा की अपने ही संगठन को नसीहत
/
HP-1
/
Aug 18 20222 years ago
अपने बेवाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले ऊना के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने एक बार फिर अपने ही संगठन को नसीहत दी है। विधायक सतपाल रायजादा ने कांग्रेसी विधायकों लखविंदर राणा और पवन काजल के पार्टी छोड़ने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, वहीं साथ ही साथ उन्होंने इसके लिए कहीं न कहीं अपने ही संगठन और नेतृत्व को भी जिम्मेदार ठहराया।
Tags