-
Advertisement
सोन खड्ड ने बस अड्डे को किया पानी-पानी
/
HP-1
/
Aug 13 20231 year ago
धर्मपुर में सोन खड्ड ने तबाही मचाई है। बस अड्डा पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। गनीमत यह रही कि बसों को यहां से गत दिवस ही शिफ्ट कर दिया था। उधर मलबा व पानी दुकानों-घरों में घुस गया है। बिजली आपूर्ति व संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कटा हुआ है। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली कई स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गया है।
Tags