-
Advertisement
हिमाचल की एंट्री पर “पाबंदी” | सैंकड़ों लोग वापस लौटाए | Himachal | Border | Police |
ऊना। प्रदेशभर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आज से शुरू हुए श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के चलते सरकार के आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। सरकार के ताजा तरीन आदेश के तहत किसी भी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं को कोविड-19 की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन के दोनों डोज़ के सर्टिफिकेट के बिना हिमाचल में प्रवेश नहीं मिलेगा। रवि और सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे से शुरू हुई नाकेबंदी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पहले ही दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटा दिया। अधिकतर श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी किए गए फरमानों की जानकारी ही नहीं थी। कई श्रद्धालु केवल मात्र एक डोज़ का सर्टिफिकेट लेकर हिमाचल की सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे। प्रदेश की सीमा पर बढ़ाई गई सख्ती के चलते किसी को भी आधे अधूरे दस्तावेजों के साथ प्रवेश नहीं मिल पाया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रावण नवरात्र मेलों में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर हालत में सरकार के फरमान का पालन करना होगा अन्यथा किसी को भी देवी देवताओं के दर्शन करना तो दूर हिमाचल में प्रवेश की अनुमति भी नहीं मिलेगी।