- Advertisement -
कोविड-19 की तीसरी लहर के बावजूद अभी भी अधिकांश लोग बिना फेस मास्क भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है। ऊना पुलिस ने जिला के विभिन्न स्थानों पर बिना फेस मास्क घूमने वाले 70 लोगों के चालान किए, जिनसे 35 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने फेस मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अगले दिनों में भी कड़ी कार्रवाई करने के फरमान जारी कर दिए हैं। उधर,इससे पहले बीते कल जब सीएम जयराम ठाकुर बिलासपुर जिला में थे,तो जनसभा के दौरान पुलिस क्या कर रही थी,से एक बड़ा सवाल है। भीड़ में मास्क कितनों ने पहन रखें थे,क्या सीएम जयराम ठाकुर ने मास्क पहना था। ये ठीक है कि बिना मास्क के चालान होना चाहिए,पर क्या उनका नहीं जो सरकार चला रहे हैं।
- Advertisement -