-
Advertisement
एचपीसीएल के सुरक्षा बंधन कैंपेन को दिखाई हरी झंडी
धर्मशाला। एचपीसीएल मतलब गैस वितरक कंपनी ने आज धर्मशाला से सुरक्षा बंधन कैंपेन को लांच किया। कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सेल्स सुनील कुमार ने इस कैंपेन को हरी झंडी दिखाई। इस कैंपेन का मतलब उपभोक्ता की सुरक्षा से जुडा है। इसके लिए कंपनी ने अपनी सप्लाई वाले वाहनों पर इस सुरक्षा बंधन के मैसेज को डिस्प्ले किया है। धर्मशाला के एंट्री प्वाइंट शिक्षा बोर्ड कार्यालय के समीप से इस कैंपेन को लांच करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि कंपनी का मकसद यही है कि उपभोक्ता को किसी तरह की दिक्कत-परेशानी ना हो। स्थानीय स्तर पर धर्मशाला स्थित अनिल गैस इस कैंपेन को आगे बढ़ाने का काम करती रहेगी। अनिल गैस की मालिक रितु सरोत्री का कहना है कि हम कंपनी के इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाने का काम जारी रखेंगे।