-
Advertisement
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले निषाद कुमार
नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक- 2020 में भारत के खाते में निषाद कुमार ने एक मेडल डाला। पैरा एथलीट निषाद कुमार ने रविवार को पुरुषों के हाई जंप के मुकाबले में रजत पदक जीता। आज वे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनका हौसला बढ़ाया और बधाई दी।
मेरी यात्रा कठिनायों से भरी रही
वहीं, इस मौके पर निषाद कुमार ने कहा कि उन्हें साईं और टॉप्स का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने मेरे रहने खाने से लेकर सभी जरूरी संसाधनों के इंतजाम किेए। निषाद ने कहा कि मैं हिमाचल के छोटे से शहर ऊना से आता हूं। जहां प्रतिभा को तराशने के लिए संसाधनों की कमी है। मेरी पैराओलंपिक की यह यात्रा बेहद कठिन रही और आज मैं बेहद खुश हूं।
पीएम ने ट्वीट कर दी थी बधाई
निषाद के जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी निषाद कुमार को ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है! बेहद खुश हूं कि निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 में रजत पदक जीता। वह उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ता के साथ एक उल्लेखनीय एथलीट हैं। उन्हें बधाई।