-
Advertisement
जब सब सो रहे थे उस वक्त “वो” जल रही थी आंख खुलने तक सब कुछ स्वाह हो चुका था
/
HP-1
/
Feb 26 20224 years ago
ऊना के साथ लगते गांव आबादा बराना में शनिवार तड़के दो मंजिला जनरल स्टोर धूं-धूं कर जल गया। अचानक लगी आग की घटना में 50 हजार की नगदी सहित अंदर रखा मनियारी व रेडिमेट कपड़े जलकर राख हो गए। जिसमें करीब 25 लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण जनरल स्टोर में आग भड़की। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
Tags
